नई चेतना अभियान 4.0 हौंसलों की उडान ’’ अन्तर्गत लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम आयोजित


--
 राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन के मार्गदर्शन में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अशोकनगर अन्तर्गत नई चेतना अभियान 4.0 के तहत जिला स्तरीय लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।  
 राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा ‘’नई चेतना अभियान 4.0 अन्तर्गत हौंसलों की उडान ’’ अन्तर्गत प्रदाय कार्यक्रम कैलेंडर अनुसार जिले में मंगलवार से 03 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 13 जनवरी 2026 को जिला पंचायत सभागार में लखपति दीदी संवाद एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मॉ शक्ति सीएलएफ आंवरी, सरस्वती संकुल स्तरीय संगठन तूमैन एवं एकता संकुल स्तरीय संगठन डंगोराफूट से लगभग 150 लखपति सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
 जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य में संघर्ष के बाबजूद आत्मनिर्भर बनी समूह सदस्यों की पहचान, लखपति पहल में छूटी समूह सदस्यों को योजना से जोडना,जेण्डर आधारित हिंसा से प्रभावित व एकल महिलाओं को आजीविका में प्राथमिकता दिलाना, समाज में जेंडर समानता, जागरूकता एवं महिलाओं की भागीदारी बढाते हुए आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोडना है साथ ही रामजानकी स्‍व सहायता समूह एवं सीता स्‍व सहायता समूह शंकरपुर की लगभग 20 दीदियों को लखपति बनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यक्रम के दौरान लखपति दीदियों द्वारा अपने-अपने अनुभव, विषय से जुडी चुनौतियों तथा संघर्ष को सांझा किया गया एवं लखपति सीआरपी को जिले में शेष संभावित लखपति दीदीयों की आ‍जीविका/बिजनेस कार्ययोजना बनाई जाने एवं कम से कम 2 आजीविका गतिविधियों से जोडने हेतु लक्ष्य दिया जाए।जिसे वे माह मार्च-2026 तक में पूर्ण करेंगी। साथ ही रूरल कंसल्टेंसी सेंटर/ आजीविका भवन में बैंक सखी, कृषि, फॉर्म, नॉन फॉर्म आदि सीआरपी को भी शामिल किया जायेगा। जिससे कि संभावित लखपति दिदियों का आजीविका संबंधित परामर्श प्राप्त हो सके और आजीविका प्लान आसानी से बन सके। कार्यक्रम में श्री राहुल शर्मा जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता अन्तर्गत स्व सहायता समूह की असाक्षर दीदियों को साक्षर दीदियों द्वारा साक्षर किये जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसके तहत 10629 असक्षार दीदियों को साक्षर किया जाएगा। जिले के समस्त संकुल स्तरीय संगठनों एवं ग्राम संगठन स्तर पर 14 जनवरी 2026 को विशेष पतंग महोत्सव, गुड तिल बैठक एवं 15 जनवरी 2026 को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से समूह सदस्यों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
 कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा, श्री अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक कौशल, श्री शिवप्रसाद सिंह गौंड, श्री धर्मेश वर्मा, सहा. जिला प्रबंधक प्रशिक्षण श्री अरविन्द बागरी, श्री सौरभ कुमार जैन प्रभारी जिला वित्त प्रबंधक के साथ विकासखसण्ड स्तरीय मिशन स्टाफ, लोक अधिकार केन्द्रों में कार्यरत समता समन्वायक एवं समता सखी एवं लगभग 150 लखपति दीदीयां उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने