माधव महाविद्यालय चन्देरी में हुआ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम।


शासकीय माधव महाविद्यालय चन्देरी द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (ऐपको) भोपाल के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.व्ही.के.पांडेय के निर्देशन एवं ईको-क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय के खेल परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान कैंपेन आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान कैंपेन की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.व्ही.के.पाण्डे ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने घरों के साथ साथ अपने आस पास एवं सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का भी ध्यान रखना हर देशवासी की व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी होना चाहिए। स्वतंत्र भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदीजी, साकार करने में लगे हुए है। अतः हम सबको स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के इस सपने को पूरा करने में सहयोग करना चाहिए। इस स्वच्छता कैंपेन में छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में एवं खेल परिसर में साफ़ सफ़ाई के अतिरिक्त वहां पड़े कंकड़ पत्थरों को बीनकर एक तरफ़ इकट्ठा किया साथ ही महाविद्यालय परिसर में पड़ी पॉलिथीन इत्यादि को बीनकर उन्हें जलाकर डिस्पोज़ किया। जिससे महाविद्यालय परिसर एकदम साफ़ एवं स्वच्छ दिखने लगा। अंत में समस्त छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने एकसाथ मिलकर अल्पाहार किया। कैंपेन के अंत में महाविद्यालय के ईको-क्लब प्रभारी डॉ.लक्ष्मीकांत राय ने इस स्वच्छता अभियान कैंपेन में सहभागिता करने वाले समस्त छात्र छात्राओं सहित वहां उपस्थित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का इस कैंपेन को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस स्वच्छता अभियान कैंपेन में एनएसएस एवं ईको-क्लब के लगभग एक सेंकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.व्ही.के.पांडेय सहित डॉ.अर्पिता तिवारी, डॉ.हरनाम सिंह, डॉ.संचिता राठौर, डॉ.रक्षा राय, डॉ.सोनू सिंह, डॉ.संजीव राजपूत, डॉ.अजीत चौरसिया, डॉ.रामकुमार यादव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने