बस कंडक्टर ने बस में बैठी महिला सवारी से की सरेराह मारपीट-इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ वीडिया, डर रहा महिला मासूम बेटा-पुलिस बोली, किराए को लेकर हुई थी कहासुनी, कंडक्टर पर मामला दर्ज कर दिया

बस कंडक्टर ने बस में बैठी
फोटो-महिला के साथ सरेराह मारपीट करता बस कंडक्टर व रोड पर फेंका गया सामान 
नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी।
करैरा थानांतर्गत एक यात्री बस में कंडक्टर द्वारा एक महिला के साथ किराए को लेकर हुई कहासुनी पर उसकी मारपीट कर दी। किसी रहागीर ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ तो पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित बस कंडक्टर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। 
जानकारी के अनुसार एक महिला अपने छोटे से बच्चे के साथ शीतला बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी07 पी 2072 में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान महिला और बस कंडक्टर के बीच किराए के पैसों को लेकर कुछ मुंहवाद हो गया। इस पर बस कंडक्टर महेंद्र रावत निवासी मसूदपुर इतना नाराज हो गया कि उसने महिला का सामान बस में से नीचे फेंक दिया। उसे धक्का देकर बस से बाहर धकेल दिया। इसके बाद महिला के साथ सरेराह मारपीट की। इस घटना को देखकर उसका मासूम बच्चा बेहद डर गया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस का दर्ज कराई, वहीं दूसरी ओर किसी राहगीर द्वारा मामले की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित बस कंडक्टर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस दौरान बस में सवार दर्जनों यात्री पूरी तरह से मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, किसी ने भी कंडक्टर द्वारा की गई मारपीट का कोई विरोध दर्ज नहीं करवाया और न ही महिला को बचाने के लिए आगे आया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने