मुरैना-सुमावली विधानसभा क्षेत्र स्थित चंबल नदी के डावरपुरा घाट पर सोमवार शाम वन विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने रेत माफिया पर नकेल कसने के लिए नदी तक जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। टीम ने जेसीबी की मदद से रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे खुदवा दिए, ताकि रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर नदी तक न पहुंच सकें। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस और वन विभाग का अमला मौजूद रहा। सोमवार शाम को हुई इस कार्रवाई में प्रशासन ने माफियाओं द्वारा चंबल नदी से मुख्य मार्ग तक बनाए गए रास्ते को टारगेट किया। जेसीबी की मदद से गहरे गड्ढे खोदे गए ताकि नदी में उत्खनन के लिए न तो कोई लोडर जा सके और न ही रेत भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली वापस आ सकें। प्रशासन डालता है डाल-डाल, माफिया चलते हैं पात-पात रेत माफिया को रोकने के लिए वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग लगातार प्रयास करते हैं, लेकिन माफिया प्रशासन को चुनौती देते रहते हैं। जब भी प्रशासन एक रास्ता बंद करता है, माफिया दूसरे स्थान से नया रास्ता तैयार कर लेते हैं। अब देखना होगा कि डावरपुरा घाट पर हुई इस कार्रवाई का असर कब तक रहता है और यह रास्ता कब तक बंद रहता है। SDO बोले- समय-समय पर करते हैं कार्रवाई वन विभाग के एसडीओ श्याम सिंह चौहान ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने डावरपुरा घाट पर कार्रवाई करते हुए नदी तक पहुंचने वाले मार्ग को अवरूद्ध किया है। बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाए गए हैं ताकि कोई वाहन नदी तक न पहुंच सके। विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती रही है
रेत माफिया का रास्ता रोका,डावरपुरा घाट पर पुलिस-वन विभाग ने JCB से खुदवाए गड्ढे; नदी तक नहीं पहुंच सकेंगे ट्रैक्टर
byZee Next 24
-
0