बर्थडे पर पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी,पत्नी-बच्चे के जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी पर भी ले सकेंगे अवकाश" SP ने आदेश जारी किए



गुना-पुलिसकर्मियों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आएगा। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने पुलिस बल के लिए नए अवकाश नियम जारी किए हैं। अब पुलिसकर्मियों को अपने, पत्नी और बच्चों के जन्मदिन के साथ-साथ शादी की सालगिरह पर एक दिन का अवकाश मिलेगा। यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। कठिन ड्यूटी और काम के दबाव के चलते पुलिसकर्मी अक्सर परिवार के खास मौकों में शामिल नहीं हो पाते थे। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी ने यह मानवीय निर्णय लिया है, ताकि जवान परिवार के साथ समय बिता सकें। नए आदेश के अनुसार पुलिसकर्मी अपने जन्मदिन, जीवनसाथी के जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर एक दिन का अनिवार्य आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे। परिजन के निधन पर तुरंत छुट्टी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी पुलिसकर्मी के परिवार में घनिष्ठ परिजन के निधन की स्थिति में मामले को संवेदनशील मानते हुए बिना किसी कागजी देरी के तुरंत अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। थानों को छुट्टियों का कैलेंडर रखने के निर्देश सभी थानों और कार्यालयों को कर्मचारियों की जन्मतिथि और विवाह वर्षगांठ का कैलेंडर संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छुट्टी स्वीकृति में कोई बाधा न आए। एसपी अंकित सोनी के इस फैसले की पूरे पुलिस विभाग में सराहना हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि इससे जवानों का मनोबल बढ़ेगा और पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने