SDOP ने रात्रि में मायापुर थाने का औचक निरीक्षण किया

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 13-14.12.2025 की रात्रि मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा थाना मायापुर का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त को चैक करते हुये थाने का औचक निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये।
1. रात्रि ड्यूटी में आरक्षक सर्वेश शर्मा थाने पर उपस्थित मिले एवं बुलाने पर थाना प्रभारी आये।2. थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं पाया गया।3. थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक कर टीप अंकित की गई।4. रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए गए।5. थाना परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया।6. वारंट तामीली के लिये निर्देशित किया।7. अवैध गतिविधियों मे संलिप्त लोगों पर कार्यवाही के लिये बताया।8. थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने