शिवपुरी जिले में विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई समस्याओं और शिकायतों को भी सुना गया।
बैठक में जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत और नगर निकायों के पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने दिसंबर 2023 से दिसंबर 2025 तक की विभागीय उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिवपुरी क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का तीसरा बड़ा जिला है और यहां विकास कार्यों की जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है।
बैठक में बताया गया कि जिले में स्वीकृत 87 सड़कों में से 38 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 49 सड़कें निर्माणाधीन हैं, जिन्हें 31 मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। शिवपुरी-गोरस (श्योपुर) मार्ग के निर्माण से कूनो और श्योपुर तक आवागमन आसान होगा। शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा कूनो और रैन्पी नदी पर जलमग्न पुल, नगरीय निकायों में सड़क निर्माण, पीएम जनमन योजना के तहत बिजली कनेक्शन तथा पिछोर और पोहरी क्षेत्र में मध्यम सिंचाई योजनाओं की जानकारी भी बैठक में दी गई।