इंदौर-शनिवार को यंग आंत्रप्रेन्योर्स फोरम (वायईएफ) की समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नव उद्यमी नवाचार, स्पष्ट सोच और सामाजिक दायित्व के साथ आगे बढ़ें और मध्यप्रदेश में अधिकाधिक निवेश करें। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण है। मध्यप्रदेश देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में शामिल हुआ है। इससे पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा- इंदौर, उज्जैन व भोपाल को मिलाकर ट्राई-सिटी मॉडल पर विकसित करने की योजना है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें सही दिशा देने वाले मंच ही राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। अगले 25 साल स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योगों को समर्पित अगले 25 वर्षों के मास्टर प्लान के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, शहरीकरण और विमानन क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोले जाएंगे। विपक्ष के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोध करना उनका स्वभाव बन चुका है
इंदौर, उज्जैन, भोपाल ट्राई सिटी मॉडल पर विकसित होंगे
byZee Next 24
-
0