पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाह द्वारा आज शनिवार को ग्राम पंचायत छर्च के तहत आने वाले विलौआ, जीगनी, महलौनी, भरतपुर, हिनोतिया, छर्च एवं गल्थुनी ग्रामों का क्षेत्रीय निरीक्षण किया गया।
विधायक श्री कुशवाह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्च में कंप्यूटर लैब, केमिकल लैब एवं पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की।
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय गल्थुनी में उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन (पूड़ी, आलू की सब्जी व मिक्स वेज) ग्रहण किया।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर बल देने और फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में सामान्य जानकारी के बैनर लगवाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने छर्च की सड़क तथा नव निर्मित पंचायत भवन का भी अवलोकन किया।
ग्राम बिलौआ में विद्यालय की 90% उपस्थिति को विशेष रूप से सराहा गया।
मौके पर सरपंच छर्च श्रीमती किशोरी कुशवाह, प्राचार्य श्री अजय शंकर त्रिपाठी, सीएसी श्री प्रवीण भार्गव, श्री अखिलेश भार्गव, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।