शिवपुरी-नरवर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर चौदह महादेव मंदिर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सरखड़पुर निवासी युवक और अन्य लोग नरवर ब्लॉक स्थित खाद वितरण केंद्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में यूरिया खाद भरकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान चौदह महादेव मंदिर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे तीन लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय राजकुमार कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, विनीत यादव (19) और केशव कुशवाह (26) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। नरवर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, युवक की मौत,दो गंभीर घायल
byZee Next 24
-
0