अशोकनगर।
जिले के बमलाई हवेली निवासी एक दलित किसान की जमीन पर रजिस्ट्री आदेश दिलाने के नाम पर अवैध कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित किसान शिवराम अहिरवार ने कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित के अनुसार ग्राम हिन्नोदा में स्थित उसकी भूमि सर्वे क्रमांक 184/2, रकबा 0.500 हेक्टेयर पर गांव के ही निवासी विश्वजीत सिंह सिख, पुत्र परमपाल सिंह (पन्ना) ने रजिस्ट्री आदेश दिलाने का झांसा देकर नोटरी करवा ली। किसान बीते करीब 10 वर्षों से गांव से बाहर रह रहा था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने भूमि पर कब्जा कर लिया।
शिवराम अहिरवार का आरोप है कि बाद में आरोपी ने अपने मित्र प्रवीण (अभय) के नाम भी नोटरी करवा ली और कहा कि उसकी प्रशासन में अच्छी पहचान है, जिससे आदेश जल्दी हो जाएगा। लेकिन आज तक न तो कोई रजिस्ट्री आदेश हुआ और न ही कोई फाइल लगाई गई।
जब पीड़ित ने अपनी जमीन वापस मांगी तो आरोपियों ने कब्जा छोड़ने से इनकार कर दिया और झूठे पैसों के लेनदेन का दबाव बनाने लगे। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसे धमकियां दी जा रही हैं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया जा रहा है।
पीड़ित ने कलेक्टर से मांग की है कि उसकी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मामले को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में कब तक कार्रवाई करता है