भूकम्प आपदा में बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन द्वारा किया गया माँक अभ्यास

11वीं वाहिनी एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन अशोकनगर के तत्‍वाधान में एनडीआरएफ लखनऊ टीम, अशोकनगर एसडीईआरएफ , फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास की टीमों द्वारा कलेक्‍ट्रेट परिसर अशोकनगर में गुरूवार को भूकंप आपदा पर संयुक्त माँक अभ्यास किया गया । यह मॉक अभ्‍यास किसी भी प्रकार की भूकंप व फायर आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल ब्यक्तियो के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। इस माँक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।
 इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व जिला प्रशासन,एसडीईआरएफ , फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग, और रेडक्रास विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गई।
इस माँक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ लखनऊ के सहायक कमांडेंट श्री ए. सिकंदर एवं टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह द्वारा किया गया। सहायक कमांडेंट श्री ए. सिकंदर ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की भूकंप जैसी आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ से आसानी से निपटा जा सके और समय - समय पर इस तरह के माँक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। 
 इस माँक अभ्यास के दौरान कलेक्‍टर श्री आदित्य सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री डी.एन.सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.बी.सिन्डोस्कर एवं श्री बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह और निरीक्षक अजय सिंह यादव सहित 30 सदस्यी टीम एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने