श्यामलाल पाण्डवीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया


रैली निकालकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश

मुरार स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्यामलाल पाण्डवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न सिंह के मार्गदर्शन में एन सी सी अधिकारी डॉ खुशवंत के नेतृत्व में रैली निकाली गई। एन सी सी के कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया भाग लिया। साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर केन्द्रित विभिन्न प्रकार के नारों के पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक किया। 
 एनसीसी अधिकारी डॉ. खुशवंत ने कैडेट्स को ऊर्जा संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दैनिक जीवन में हम छोटे-छोटे बदलाव करके 20 से 50 प्रतिशत तक ऊर्जा बचा सकते हैं। यह ऊर्जा हमारी आने वाले पीढ़ियों के बेहतर कल के लिए एक छोटा सा योगदान होगा। उन्होंने कैडेट से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऊर्जा बचत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। 
 जागरूकता रैली में महाविद्यालय के नेवल विंग के प्रमुख डॉ जोगिंदर ने भी ऊर्जा संरक्षण पर कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप सिंह भदौरिया ने कैडेट्स को बताया कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है। हमें देश के समग्र विकास में अपना योगदान देने के लिए ऊर्जा संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए।
 इस रैली में एनसीसी से रोहिणी तोमर, अंकित अहिरवार, शिवम जोशी उपस्थिति रहे और अनुशासन व्यवस्था को भली भांति बनाए रखा।
 कार्यक्रम के अंत में एन सी सी अधिकारी डॉ खुशवंत ने एनसीसी कैडेट्स को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई और दैनिक जीवन में अनावश्यक ऊर्जा खपत को कम करने का संकल्प दिलाया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने