गुना-रेलवे स्टेशन गुना के आसपास सक्रिय चोरों ने एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गत दिवस गुना जीआरपी थाने में दो अलग-अलग ट्रेनों में हुई चोरी के मामले दर्ज किए गए। इन वारदातों में अज्ञात बदमाशों ने महिला यात्रियों के सोने के जेवरात, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज पार कर दिए। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली सायरा खान अपने परिवार के साथ ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस (ए-2 कोच) में अंबाला से पुणे की यात्रा कर रही थीं। रात करीब 9 बजे खाना खाकर सोने के बाद जब रात 11 बजे गुना स्टेशन के आगे उनकी नींद खुली, तो सीट के पास रखा पर्स गायब था। पर्स में करीब 2 तोला वजनी सोने की चेन (पेंडल सहित), जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये बताई जा रही है, 4000 रुपये नकद, 6 एटीएम कार्ड और जरूरी दस्तावेज रखे थे। कुल 1.34 लाख की चोरी के इस मामले की डायरी जीआरपी बीना से गुना स्थानांतरित की गई है।
वहीं दूसरी वारदात ट्रेन नंबर 19811 कोटा-ग्वालियर एक्सप्रेस में हुई। फरियादिया दिव्या शिवहरे कोटा से ग्वालियर की यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान जब ट्रेन गुना स्टेशन पहुंची, तो उन्होंने देखा कि उनका सामान बिखरा पड़ा है और पर्स गायब है। पर्स में 5000 रुपये नकद, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। दिव्या ने इसकी सूचना पहले ऑनलाइन दी और फिर ग्वालियर जीआरपी में मामला दर्ज कराया, जिसे अब असल कायमी हेतु गुना जीआरपी को सौंपा गया है। गुना जीआरपी ने दोनों मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 305 (सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है