शासकीय माधव महाविद्यालय चन्देरी में काँलेज चलो अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही के पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया

 जिसमें पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमें  उच्च शिक्षा को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया आज दिनांक 15/12/25 को गुरुकुल एकेडमी हायर सेकण्डरी  स्कूल चन्देरी में महाविद्यालय की टीम ने पहुँच कर जानकारी प्रदान की जिसमें सर्वप्रथम डाक्टर अर्पिता तिवारी उच्च शिक्षा में ई प्रवेश महाविद्यालय में कैसे लिए जा सकता है उसकी विस्तृत जानकारी छात्रों से साझा की इसी तारतम्य में प्रो. हरनाम सिंह ने महाविद्यालय में क्रीड़ा की गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी दी! श्री अजीत चौरसिया ने भी महाविद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति एव उच्च शिक्षा के माध्यम से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर डॉ. संजीव राजपूत ने महाविद्यालय में विभिन्न संचालित संकायों,प्रयोगशालाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की! श्री राहुल श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में संचालित गाँव की बेटी प्रतिभाकरण एन एस एस की जानकारी विस्तृत रूप से छात्रों से साझा की!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने