स्थान अशोकनगर थाना कदवाया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरनी स्थित प्रसिद्ध सीतापहाड़ी मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले में चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसडीओपी चंदेरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कदवाया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को फरियादी गोपाल शर्मा (58 वर्ष) निवासी ग्राम सिरनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा सीतापहाड़ी मंदिर से एक मोबाइल फोन, एक सोने की हाय तथा दो चांदी की चैन चोरी कर ली गई हैं। इस पर थाना कदवाया में अपराध क्रमांक 128/25 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से करला उर्फ कल्याण कुशवाह निवासी ग्राम ईदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथियों संजीव उर्फ हरिया कुशवाह एवं रनबीर उर्फ संतोष साह के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया माल—
एक मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹12,000)
एक सोने की हाय (कीमत लगभग ₹15,000)
दो चांदी की चैन (कीमत लगभग ₹5,000)
कुल ₹32,000 मूल्य का माल बरामद किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनीष सिंह जादौन, उप निरीक्षक अजय तिवारी सहित थाना कदवाया पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना की गई है। जिले में अपराधों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।