राजगढ़-पुलिस ने जिले के किला क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में हुई सनसनीखेज डकैती का महज पांच दिनों में खुलासा कर दिया है। 'ऑपरेशन स्पेशल–75' के तहत गुना जिले के जंगलों में दबिश देकर पारदी गैंग के मुख्य सरगना जीवा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित तोलानी ने किया। एसपी ने बताया कि यह घटना 24 और 25 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई थी। हथियारों से लैस बदमाश सराफा बाजार में घुसे और दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का माल चुरा लिया। उन्होंने तीसरी दुकान में सो रहे एक बुजुर्ग व्यापारी पर हमला भी किया। बदमाशों ने पीछा करने वाले युवकों पर फायरिंग और पत्थरबाजी भी की थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से उनकी पहचान की। सूचना मिलने पर गुना जिले के घने जंगलों में दो दिनों तक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पांच पुलिस टीमों ने पैदल तलाशी अभियान चलाया। दबिश के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार रुपए नकद, एक भरमार बंदूक, 15 जिंदा कारतूस और छह मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। मुख्य आरोपी जीवा पर डकैती, लूट और हत्या जैसे कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से अलग-अलग जिलों में वारदातें कर जंगलों में छिप जाता था
सराफा बाजार मे डकैती डालने वाले पारदी गैंग सरगना जीवा समेत तीन गिरफ्तार:हथियार और बाइक जब्त
byZee Next 24
-
0