सुरक्षा जवान हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन ---

एसआईएस इण्डिया लिमिटेड कमाण्‍डेट ट्रेनिंग सेण्‍टर सिंगरौली द्वारा सुरक्षा जवानों की भर्ती हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन थाना स्‍तर पर किया गया है। यह शिविर 20 दिसम्‍बर को थाना परिसर शाढौरा ,21 एवं 22 दिसम्‍बर को थाना परिसर कचनार, 23 दिसम्‍बर को थाना परिसर चंदेरी, 24 दिसम्‍बर को थाना परिसर मुंगावली, 25 दिसम्‍बर को थाना परिसर नईसराय, 27 दिसम्‍बर को थाना परिसर पिपरई, 28 दिसम्‍बर को थाना परिसर बहादुरपुर, 29 दिसम्‍बर को देहात थाना अशोकनगर, 30 दिसम्‍बर को थाना परिसर सेहराई, 31 दिसम्‍बर को थाना परिसर कदवाया,02 जनवरी 2026 को कोतवाली अशोकनगर परिसर, 03 जनवरी 2026 को चौकी राजपुर परिसर,07 जनवरी 2026 को चौकी भादौन परिसर तथा 08 जनवरी 2026 को सारसखेड़ी चौकी परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने