गुना-सट्टा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत म्याना, कोतवाली और कैंट थाना पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने इन कार्रवाइयों में सट्टा पर्चियां, पेन और हजारों रुपये की नगदी बरामद की है। सट्टे के खिलाफ सबसे प्रमुख कार्रवाई म्याना थाना पुलिस द्वारा की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने माता मोहल्ला स्थित इमली के पेड़ के पास दबिश दी। यहाँ पवन जाटव को सट्टा पर्ची काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 9,530 रुपये नगद, 5 सट्टा पर्चियां और लीड पेन जब्त किया गया है। म्याना पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र के सट्टा कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है।
इसके अलावा कोतवाली थानांतर्गत पठार मोहल्ला में पुलिस ने प्रेमसिंह कुशवाह (70) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 300 रुपये नगद और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं। इसी तरह आरोन बस स्टैंड पर दबिश देकर पुलिस ने सुनील उर्फ नीलू अग्रवाल (52) निवासी गंगा कॉलोनी को सट्टा लिखते पकड़ा। उसके पास से 220 रुपये जब्त किए गए। वहीं कैंट पुलिस ने नानाखेड़ी क्षेत्र में बच्चा जेल के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनिल कुशवाह (23) को पकड़ा। आरोपी के पास से 370 रुपये नगद और सट्टा अंक लिखी पर्चियां मिलीं। पुलिस ने सभी सटोरियों पर धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज इन सभी कार्रवाइयों में पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10,420 रुपये और सट्टा सामग्री जब्त की है