मध्यप्रदेश-एसटीएफ जबलपुर ने अनूपपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 599 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। यह गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा था, जिसे एक ट्रक सहित पकड़ा गया। जब्त किए गए गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताया गया है। इसके साथ ही, जब्त किए गए ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। एसटीएफ के अनुसार, तस्करों ने गांजे के परिवहन के लिए एक विशेष तरीका अपनाया था। ट्रक में लोहे की चादर से एक गुप्त कंपार्टमेंट बनाया गया था, जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। इसी गुप्त कंपार्टमेंट में गांजे के पैकेट छिपाकर ले जाए जा रहे थे। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास, अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घने जंगल मार्ग पर की गई। एसटीएफ जबलपुर को इस संबंध में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया संबल उड़ीसा से ट्रक क्रमांक जेएच 02 बीएल 7103 में गांजा लोड कर आ रही थी। जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर मध्यप्रदेश एसटीएफ को लगी। मध्य प्रदेश एसटीएफ में संबल उड़ीसा से इनका पीछा करते हुए जैतहरी के पास स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास ट्रक को जब्त किया हैं। साथ ही दो आरोपी धनंजय सिंह पिता विशाल सिंह दीनापुर जिला सतना और अंकित विश्वकर्मा पिता हरिहर विश्वकर्मा ग्राम कामर्दी जिला सीधी को गिरफ्तार किया है
ट्रक से 599 किलो गांजा जब्त,गुप्त कंपार्टमेंट में छुपाए थे पैकेट, ओडिशा से एमपी लाते वक्त STF ने पकड़ा
byZee24 news next media
-
0