मुरैना-वकील और महिला एसआई पांच साल से अधिक समय से लिव इन में रह रहे थे। 12 दिसंबर की देर रात वकील ने महिला एसआई को उन्हीं के थाने के आरक्षक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, तभी दोनों में विवाद हो गया। दो दिन से वकील खुद पर जानलेवा हमले, महिला एसआई द्वारा अवैध पिस्टल रखकर फंसाने सहित कई आरोप लगाकर शिकायत कर रहे थे
प्रेम में मुक्ति नहीं मृत्यु है', इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके वकील ने की आत्महत्या, 5 साल से महिला सब इंस्पेक्टर के साथ लिव-इन में था
byZee Next 24
-
0