दिनांक 20.08.2025 को फरियादी श्रीराम पुत्र सिरदार सिहं यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिमलार द्वारा थाना खनियाधाना पर आरोपीगण धर्मेन्द्र यादव, अंकेश यादव, जगदीश यादव, भरत सिंह यादव व चन्द्रभान यादन के विरूध्द गंदी गंदी गालियां, मारपीट व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट की थी, उक्त रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 383/2025 धारा 118(1),115(2),351(2),296,3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।
खनियाधाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध क्रमांक 383/2025 मे कार्यवाही करते हुये अपराध के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया एवं जेल वारंट पर उप जेल पिछोर भेजा गया।
byZee Next 24
-
0