इंदार/शिवपुरी।
थाना इंदार पुलिस ने चोरी के एक मामले में तेज़तर्रार कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर उससे 2 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
घटना 10 दिसंबर की रात की है, जब फरियादी मुकेश कुशवाह ने अपने घर में रखे बक्से से 2,00,000 रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल अज्ञात चोर की पतारसी और चोरी गए माल की बरामदगी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने विशेष टीम गठित की।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी व मुखबिर जानकारी के आधार पर सुराग जुटाए और कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली। टीम ने कार्रवाई करते हुए पर्वत कुशवाह (19), निवासी इंदार को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी स्वीकार की और उसके कब्जे से पूरी चोरी गई नकदी बरामद कर ली गई।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि जयनारायण, प्रआर वहीद खान, प्रआर जितेंद्र सिंह जाट, प्रआर हरीसिंह, प्रआर विक्रमसिंह, आर नेपालसिंह भील, आर बृजेश भील व आर विनोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।