औचक निरीक्षण में सामने आई लापरवाही: BRC सहित चार शिक्षकों को कलेक्टर ने थमाए कारण बताओ नोटिस



अशोकनगर, 25 नवंबर 2025।
जिला शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति पर नजर रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री आदित्य सिंह द्वारा विकासखण्ड ईसागढ़ के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय नरसूखेड़ी और शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर दोनों विद्यालय बंद मिले, तथा कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाया गया। इस गंभीर स्थिति को कलेक्टर ने अत्यंत चिंताजनक माना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।


---

BRC ईसागढ़ को नोटिस

निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए कलेक्टर ने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) श्री राजकुमार रघुवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि उनके अधीनस्थ विद्यालयों में उचित निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा, जो प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही है।


---

चार शिक्षकों को नोटिस

विद्यालय बंद रहने और शिक्षकों के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने संबंधित चार शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय संचालन में रुचि नहीं ली जा रही तथा यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 व CCA नियम 1966 का उल्लंघन है।

नोटिस प्राप्त शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं:

क्रमांक शिक्षक का नाम विद्यालय

1️⃣ महेश कुमार शर्मा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर
2️⃣ कल्याण सिंह चंदेल शासकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर
3️⃣ राजकुमार लोधी शासकीय प्राथमिक विद्यालय नरसूखेड़ी
4️⃣ पवन शर्मा शासकीय प्राथमिक विद्यालय नरसूखेड़ी



---

स्पष्टीकरण के लिए निर्धारित समय सीमा

सभी नोटिसधारकों को निर्देशित किया गया है कि वे नोटिस प्राप्ति के पश्चात निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


---

कलेक्टर का कड़ा संदेश

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने स्पष्ट किया है कि—

> “शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने