कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती रेखा परिहार जी ने की (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष खतौरा)
मुख्य वक्ता श्रीमती स्नेहा सिंघल ( राष्ट्र सेविका समिति जिला कार्य वाहिका, ) विभाग प्रवासी कार्यकर्ता, कथावाचक)
विशिष्ट अतिथि
श्रीमती समता भार्गव (CO नगर पालिका शिवपुरी)
श्रीमती मुन्नी बाई रघुवंशी ,श्रीमती रामकली भदोरिया,
श्रीमती आशा रघुवंशी (शिक्षिका) ने किया
मंच का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव दीदी ने किया अतिथियों का स्वागत छाया लोधी दीदी विद्यालय की पूर्व छात्र ऋषिका योगी ने किया
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती रचना श्रीवास्तव जी ने रखी
कार्यक्रम की रूपरेखा के बाद मुख्य वक्ता ने अपने उब्दोधन कहा अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है, परिवार में संस्कार, संयुक्त परिवार, अहम भूमिका है
बच्चों की प्रथम गुरु उसकी मां होती है,हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए
महिलाओं का विशेष योगदान पर चर्चा करते हुए
पंच परिवर्तन 01. कुटुंब प्रबोधन
02. पर्यावरण
3. सामाजिक समरसता
4. स्व का बोध ,5. नागरिक कर्तव्य पर विस्तृत प्रबोधन दिया
मातृशक्ति के बीच प्रश्नोत्तरी की गई संयुक्त परिवार सम्मान पूर्व छात्र सैनिक सम्मान किया गया आभार व्यक्त महिला मंडल की सदस्य श्रीमती मुन्नी बाई द्वारा किया गया उसके बाद महिलाओं को शपथ दिलवाई गई उसके बाद विसर्जन मंत्र के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित संख्या मातृशक्ति 450 एवं अन्य 50 उपस्थित रहे