लोकेशन शिवपुरी (रन्नौद) मध्य.. प्रदेश...शिवपुरी से मनमोहन सैन की रिपोर्ट बाइक और कार में जोरदार भिड़ंत तीन युवक गंभीर रूप से घायल


 शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र धंधेरा गांव के पास आज दोपहर में कार और बाइक में भिंडत हो गई, जिसमे बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से  घायल हो गए हैं कार चालक ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लेकर आए। 

जानकारी के अनुसार धंधेरा  गांव के पास आमने सामने आ रही तेज बाईक सीधे  बोलेरो कार भिंड गई जिसमें बाइक  सवार तीनों युवक सोहित पुत्र वीरसिंह जाटव उम्र 17 वर्ष निवासी बानपुर, दीपक पुत्र महेंद्र जाटव उम्र 15 बर्ष टीलादेवरी,  सुमेद्र पुत्र जगदीश जाटल 18 वर्ष गढोयिआ की बाइक  सीधे कार में जाकर भिड गई जिससे घायल हो गए घायलों को कार चालक प्रमोद जैन रन्नौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर ने शिवपुरी मेडिकल के लिए रेफर कर दिये डॉक्टर के मुताबिक तीनों युवक गंभीर रूप से घायल है यह किस कर में गंभीर चोट है दूसरे की उंगलिया कट गई है और तीसरा सांस लेने में दिक्कत आ रही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने