जिले में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, नशे से जन-सुरक्षा को होने वाले जोखिमों को रोकने तथा यातायात अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी एवं सतत कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इसी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कँवर एवं एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, थाना देहात एवं पुलिस लाइन अशोकनगर के पुलिस बल द्वारा देर रात्रि संयुक्त रूप से जेवीएस कॉलोनी, मंदसौर मिल, पुराना बाजार तथा पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, शराब पीकर वाहन चलाने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी गई। इस दौरान पुलिस टीम ने पैदल भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग की तथा नागरिकों को जागरूक किया।
संयुक्त पुलिस बल द्वारा की गई कार्यवाही में जेवीएस कॉलोनी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 36(वी) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उनके वाहन जप्त किए गए तथा इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।इसके अतिरिक्त, 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 3600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा थाना मोबाइल के पी.ए. सिस्टम (Public Address System) के माध्यम से क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को यह समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करना दण्डनीय अपराध है तथा शराब पीकर वाहन चलाना स्वयं की एवं दूसरों की जान को खतरे में डालना है।
पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में शराब पिलाने वाले ठेले संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई, वहीं मंदसौर मिल क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर असामाजिक तत्वों की जांच की गई और उपस्थित नागरिकों एवं युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने तथा अनुशासन एवं जिम्मेदार नागरिकता निभाने की सलाह दी गई।
इस दौरान पुलिस बल द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें यह भी बताया गया कि पुलिस की यह कार्यवाही केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि जन-सुरक्षा एवं जन-जागरूकता दोनों उद्देश्यों को पूरा करने वाली है, ताकि समाज में स्वस्थ, सुरक्षित एवं अनुशासित वातावरण स्थापित किया जा सके।
उपरोक्त संपूर्ण अभियान में एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के हमराह थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 रवि प्रताप सिंह चैहान, थाना प्रभारी देहात उनि0 भुवनेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक शिवमंगल सिंह, तथा सुबेदार अजीत सिंह लोधी सहित पुलिस लाइन एवं थानों के बल की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि
“सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन एवं नशे में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे नागरिकों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। अशोकनगर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य केवल कार्यवाही करना नहीं, बल्कि नागरिकों को जागरूक करना और उन्हें अनुशासित जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है। सभी नागरिकों से अपील है कि नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें एवं सहयोगी नागरिक बनकर पुलिस का साथ दें।”