अशोकनगर-मुंगावली थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई 15 सितंबर को मुंगावली अस्पताल के सामने चंदेरी रोड पर हुए चक्काजाम की घटना के लगभग दो महीने बाद की गई है। यह मामला ग्वालियर के रहने वाले हरिभगवान रघुवंशी (52) की शिकायत पर दर्ज हुआ। शिकायत में बताया गया कि चक्काजाम की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हुई थी और सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मुंगावली थाना में मामला क्रमांक 319/25 के तहत धारा 191(2), 126(2) और 185 बीएनएस में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी जोगेंद्र यादव को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच कर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। जिन आठ लोगों पर केस दर्ज हुआ है, वे सभी मुंगावली क्षेत्र के ग्राम ढुडेर के रहने वाले हैं। इनमें भूपत सिंह (38), बंटू कुशवाह (36), कल्लू उर्फ गुलाब सिंह (36), जय सिंह कुशवाह (35), ब्रजेश कुशवाह (30), पप्पूलाल कुशवाह (44), सनथ कुशवाह (28) और बाबूलाल कुशवाह (40) शामिल हैं। इन सभी पर सामूहिक रूप से सड़क रोककर आम लोगों और यातायात व्यवस्था में बाधा डालने का आरोप है