बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्यतिथि (परिनिर्वाण दिवस ) के उपलक्ष्य में शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज के भीम आर्मी छात्र संघ के नवनियुक्त कॉलेज अध्यक्ष संजू जाटव जी का कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह रखा गया था कार्यक्रम, भीम आर्मी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विजय चौधरी की उपस्थिति में हुआ । जिसमें मान्यवर कांशीराम साहब की चित्र छाया पर माल्याअर्पण कर उनको नमन किया गया।, तथा उनके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी गण एवं छात्र-छात्राओं ने भागीदारी ली, मुख्य रूप से उपस्थित रहे संजू जाटव कॉलेज अध्यक्ष NDC , पुरुषोत्तम गौतम,संजीव अंबेडकर ,कृष्णा अंबेडकर, हेमराज गौतम , नीतू भाई ,राकेश मंडलोई, हरिओम मौर्य आदि
byZee Next 24
-
0