ईसागढ़ ग्राम बायबैनी- 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बायबैनी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता ग्राम के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रविकांत लोधी ने की।
सभा में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को महात्मा गांधी के जन्म से लेकर उनके संपूर्ण जीवन पर आधारित प्रेरणादायी प्रसंगों का वर्णन किया गया। गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वदेशी जैसे मूल मंत्रों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया।
ग्राम सभा में सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा प्रस्ताव पारित किए गए। यह विशेष ग्राम सभा ग्रामीण विकास और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुई।
गांधी जयंती जैसे पावन अवसर पर ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाये