ईसागढ़ (हनुमानगढ़) में आरएसएस का शताब्दी समारोह, सैकड़ों स्वयंसेवकों के विशाल पथ संचलन से दिखा अनुशासन और उत्साह


ईसागढ़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने विजयदशमी के अवसर पर नगर ईसागढ़ (हनुमानगढ़) में भव्य पथ संचलन निकाला। इस दौरान स्वयंसेवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिन्होंने पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हुआ, जिसे लेकर स्वयंसेवकों और आम जनता में विशेष जोश था।
अनुशासन और देशभक्ति की झलक
पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक पूरी तरह से अनुशासित और पंक्तिबद्ध दिखाई दिए। बैंड की धुन और 'भारत माता की जय' जैसे जोशीले नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। देशभक्ति के गीतों और उद्घोषों ने नगर में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
जिस मार्ग से  पथ संचलन गुजरा, वहां के रहवासियों ने छतों, बालकनी और सड़क किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। कई जगहों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वयंसेवकों का सम्मान और उत्साहवर्धन किया। यह दृश्य नगर के बीच राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को दर्शाता था। पथ संचलन मुख्य मार्ग से शुरू होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा, जिसमें चुंगी नाका, हनुमान चौराहा, पेट्रोल पंप, देशवारी मोहल्ला और तहसील के सामने से राव फिलिंग सेंटर जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे। इसके बाद, बस स्टैंड, मेन मार्केट, तालाब पार और भटयारा , कटरा मोहल्ला से होते हुए यह पुरानी तहसील के पास बड़ी फील्ड में संपन्न हुआ। इस दौरान, सभी उम्र के लोगों ने इस भव्य आयोजन में भाग लिया और सराहना की

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने