- दो आरोपी गिरफ्तार — मांगीलाल एवं विक्रम (दोनों जोधपुर निवासी)
- 9.4 किलो सोना, ₹3 लाख नकदी, देशी पिस्टल व कारतूस बरामद
- कुल बरामदगी – लगभग ₹10 करोड़ मूल्य का मसरूका
प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से संयुक्त नाकाबंदी की गई।
आरटीओ बैरियर सेंधवा पर संदिग्ध बस की तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में त्रिची डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की।