[07/10, 5:34 pm] zee 24 news next media:
> कोतवाली पुलिस की सटोरियो एव खाईवाजो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।
> आनलाईन वैटिंग साईड के माध्यम सट्टा खिलाने वाले आरोपी शमशाद खान, राज जैन एवं सट्टा पार्ची के माध्यम से सट्टा काटने वाले आरोपी विनीत जैन एवं सट्टा लगाने वाले आरोपी सोनू जैन गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के द्वारा शहर मे अवैध सट्टा पर कारगर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेद्र सिंह कंवर एंव एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविप्रताप सिंह चौहान द्वारा सट्टा खेलने व खिलानो वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।
प्रथम कार्यवाहीः- दिनांक 06.10.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संजय
स्टेडियम के पास शमशाद खान पुत्र मेहवूव खान निवासी आजाद मोहल्ला नाम का व्यक्ति जिमबाम्वे और यूएई के वीच चल रहे लीग मैच मे रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेल व खिला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा आरोपी शमशाद रत्रान आनलाइन वैटिंग साईड (1EXCH-com) के माध्यम से सट्टा खेल व खिला रहा था। आरोपी से मोबाइल जप्त किया एंव आरोपी शमशाद को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली मे धारा 4 क पब्लिक गेंवलिंग एक्ट, 112 बीएनएस का अपराध पंजीबद्द किया गया है। पूछताछ पर शमशाद खान द्वारा आनलाईन वैटिंग साईड विकाश जैन निवासी अशोकनगर एंव राजू जैन निवासी अशोकनगर के द्वारा वैटिंग साईड की लॉगिन आईडी पासवर्ड देना एंव पैसौ का लेनदेन आनलाईन करना बताया है। पुलिस टीम द्वारा सायवर सेल से आनलाइन वैटिंग साईड में संलिप्त अन्य आरोपियो एंव बैंक से आरोपियो के खातो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है एंव आरोपी शमशाद खान, राजू जैन को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
द्वितीय कार्यवाहीः- दिनांक 06.10.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शांति नाथ
मंदिर के पास एक व्यक्ति रुपयो पैसो प्रलोभन देकर सटटा खिला रहा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सट्टा काटने वाले आरोपी विनीत पुत्र महेन्द्र कुमार जैन आयु 48 साल निवासी पुराना बाजार अशोकनगर एंव सट्टा लगाने वाले आरोपी सोनू पुत्र मुन्नालाल जैन आयु 44 साल निवासी शांतिनाथ मंदिर के पास अशोकनगर को रंगे हाथो पकडकर आरोपी से सट्टा का लेखाजोखा रखने की तीन रजिस्टर, 4500 रुपए, दो मोबाइल फोन एंव अन्य सट्टा उपकरण जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अशोकनगर मे आरोपियो के विरुद्ध धारा 4 क पब्लिक मेंवलिंग एक्ट 112 बीएनएस का अपराध पंजीबद्द किया गया है, आरोपी सोनू जैन एंव विनीत जैन को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगामी समय में भी निरंतर जुआ सटटा के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिह चौहान, प्रआर० नवल शर्मा, प्रआर० पंकज तिवारी आर० महेश बघेल, आर० अवनीश दोहरे, आर० देवेन्द्र सेंगर, आर० विशाल पारदी, आर.० संदीप, आर० रविन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।