मक्का किसानों की परेशानी पर बोले विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, भावांतर योजना में फसल शामिल करने की माँग


अशोकनगर, 28 अक्टूबर 2025।
चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने जिला अशोकनगर के किसानों की मक्का फसल से जुड़ी समस्या को गंभीर बताते हुए राज्य और केंद्र सरकार से तत्काल राहत की माँग की है।

विधायक रघुवंशी ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलग-अलग पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस वर्ष जिले में किसानों द्वारा मक्का की फसल बड़ी मात्रा में बोई गई थी, किंतु हाल के दिनों में हुई लगातार मूसलाधार वर्षा से फसलें दागदार और खराब हो गई हैं। इसके कारण किसानों को मंडियों में मात्र ₹1000 से ₹1200 प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है, जबकि शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

रघुवंशी ने कहा कि शासन ने सोयाबीन को भावांतर भुगतान योजना में सम्मिलित किया है, जिससे किसानों को बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान किया जाता है। इसी तरह मक्का फसल को भी इस योजना में शामिल किए जाने की आवश्यकता है, ताकि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिल सके।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मक्का की बुवाई के समय हुई अतिवृष्टि से अनेक किसानों की फसलें नष्ट हो गई थीं। शासन के निर्देशों के बावजूद अब तक जिले में न तो सर्वे किया गया है और न ही किसानों को राहत राशि प्राप्त हुई है।

विधायक रघुवंशी ने कहा कि किसानों की मेहनत पर प्राकृतिक आपदा और बाजार की मार दोनों पड़ी हैं, इसलिए सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए किसानों को राहत दिलाना चाहिए।

> “किसानों की फसलें बारिश से खराब हो चुकी हैं और उन्हें बाजार में भी उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार को मक्का फसल को भावांतर योजना में शामिल कर किसानों को राहत देनी चाहिए,” — जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक, चंदेरी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने