कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में आमजनों की सुनी समस्‍याएं अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश आवेदकों से विभिन्‍न समस्‍याओं से संबंधित 234 आवेदन प्राप्‍त

मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों की समस्‍याओं को समक्ष में सुनकर निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 234 आवेदन प्राप्‍त हुए। जनसुनवाई में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्‍व, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास,नगरीय निकाय, श्रम, सामाजिक न्‍याय विभाग, कृषि,विद्युत से संबंधित आवेदन प्राप्‍त हुए। आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 
जनसुनवाई में ग्राम महाना निवासी हरिचरण रजक द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किस्‍त एवं मजदूरी का भुगतान कराए जाने,ग्राम कुरवासा निवासी लक्ष्‍मीबाई लोधी द्वारा स्‍वसहायता समूह द्वारा मध्‍यान्‍ह भोजन बनाने पर एक वर्ष का भुगतान कराए जाने,ग्राम सागर निवासी गुड्डीबाई द्वारा गौशाला की देख रेख हेतु राशि दिलाए जाने,ग्राम बेरखेडी निवासी मूलचंद लोधी द्वारा घर में पानी भरने संबंधी समस्‍या,ग्राम मढी तूमेन निवासी मनीषा बाई द्वारा कैंसर के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने,ग्राम जमाखेडी निवासी कलाबाई द्वारा भूमि पर जबरन कब्‍जा किए जाने,ग्राम पिपरोद निवासी रजत कुशवाह द्वारा कुशल श्रमिक की दर पर भुगतान कराए जाने विषयक,अशोकनगर निवासी रानी तिवारी द्वारा मकान गिर जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने,अशोकनगर निवासी राधा साहू द्वारा कर्मकार मंडल योजना के तहत सहायता राशि दिलाए जाने,ग्राम पिपरिया निवासी अमानसिंह द्वारा ट्राईसाइकिल दिलाए जाने, संबंधी समस्‍यामूलक आवेदन प्राप्‍त हुए। प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण समय सीमा में किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिए।
जनसुनवाई में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्‍टर श्री डी. एन. सिंह,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर,श्री बृजविहारी लाल श्रीवास्‍तव,एसडीएम श्रीमति शुभ्रता त्रिपाठी,सहित जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने