एसडीओपी सौरव कुमार ने अपने सहपरिवार एवं अधीनस्थ थाना प्रभारीयो के साथ *अपना घर आश्रम* में मनाई दिपावली,

 डबरा मध्य प्रदेश संतोष सरावगी
दीपावली के शुभ अवसर पर एसडीओपी सौरव कुमार ने फल मिठाई एवं आतिशबाजी वितरण की और आश्रम में मौजूद प्रभु जनों को दिवाली की शुभकामनाएंदी। 

इस दौरान आश्रम में मौजूद प्रभूजनों में एक अलग ही उत्साह है देखने को मिला, 
वहीं पुलिस अधिकारीयो ने भी मौजूद प्रभु जनों के साथ आतिशबाजी कर सभी को दिपावली कि शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने