कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, सिविल सर्जन श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती चंद्रसेन भिडे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जो विभागों को लक्ष्य दिए गए हैं उन लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंदो का नियमित संचालन एवं समय-समय पर निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया कि स्कूल एवं आंगनबाड़ियों का सतत निरीक्षण करें और वहां की आवश्यक व्यवस्थाओं को देखें। उन्होंने स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में पोषण ट्रैकर एवं पोषण शक्ति के माध्यम से मध्यान्ह भोजन की रिपोर्टिंग को देखें। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी रखें। साथ ही डब्लू. एच. ओ से आये अधिकारी द्वारा बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण कराया जाएं। उन्होंने संबंधित विभागो को निर्देशित किया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठके समय समय पर आयोजित की जाएं। साथ ही अस्पताल प्रबंधन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाना सुनिश्चित करें।