प्रजापति समाज बनाएगा राजा दक्ष का चबूतरा - मां जगदंबे के सामने समाज के सम्मुख रखा गया प्रस्ताव, तुरंत लगी मोहर, फिर समाज के वरिष्ठों ने किया भूमि पूजन



अशोकनगर। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापति समाज द्वारा समाज के मंदिर और धर्मशाला के लिए चिन्हित स्थान महिला थाने के पास गुरुवार को समाज के लोगों द्वारा राजा दक्ष के चबूतरे को लेकर सहमति बनी और उसके बाद समाज के वरिष्ठों द्वारा भूमिपूजन कर चबूतरे के निर्माण की आधारशिला रखी गईं।

दरअसल उक्त भूमि पर समाज के लोगों द्वारा विगत 3 वर्षों से झांकी लगाकर मां जगदंबे की आराधना की जा रही थी। इसी के उपलक्ष्य में गुरुवार को विजयदशमी के अवसर पर पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसको बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ, कनिष्ठ, युवा सहित महिलाएं पहुंची थी। इस दौरान समाज के मदनलाल प्रजापति और उनकी टीम ने समाज के  लोगों के सामने मंदिर और धर्मशाला की जगह के एक हिस्से पर राजा दक्ष का चबूतरा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर उपस्थित समाजजनों ने सहमति जताते निर्माण में सहयोग की बात कही। इसके बाद चबूतरा निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर महिला प्रदेश अध्यक्ष राधा प्रजापति, पटेल मंगल सिंह प्रजापति केशोपुर, पटेल अमन सिंह प्रजापति बहादुरपुर, पटेल कैलाश प्रजापति अमाही, बृजमोहन प्रजापति अशोकनगर, प्राण सिंह प्रजापति, मदन लाल प्रजापति, बबलू प्रजापति शाढ़ौरा, देवेंद्र प्रजापति, सीताराम प्रजापति,  हंसराज प्रजापति सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने