अशोकनगर। संयुक्त किसान मोर्चा, अशोकनगर के पदाधिकारियों ने रविवार को चन्देरी स्थित किला कोठी पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में खाद की भारी किल्लत, अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे तथा पराली प्रबंधन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई। मोर्चा ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जिले में इन दिनों खाद की उपलब्धता गंभीर समस्या बनी हुई है। कई केंद्रों पर किसान निर्धारित दरों पर खाद न मिलने से परेशान हैं और कालाबाज़ारी के कारण उन्हें ऊँचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके चलते बुवाई एवं आगामी फसल उत्पादन प्रभावित हो रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के संरक्षक जसदेव सिंह ने बताया कि “खाद संकट से किसान बेहद परेशान हैं। सरकार को चाहिए कि वितरण प्रणाली की सघन निगरानी करे ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके। साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और पराली प्रबंधन के लिए वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएँ।” मोर्चा ने ज्ञापन में यह भी कहा कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से जिले के कई क्षेत्रों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं। वहीं शासन द्वारा बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के पराली जलाने पर रोक लगाए जाने से किसानों को अगली फसल की तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले में खाद वितरण की सघन निगरानी की जाए, कालाबाज़ारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो, अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, और पराली प्रबंधन के लिए हर ग्राम पंचायत में बैलर व मल्चर मशीन की व्यवस्था की जाए। साथ ही बैलर से तैयार फसल अवशेष के गट्ठों के बेचने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान पराली जलाने के बजाय उसे आर्थिक संसाधन बना सकें। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसान वर्ग पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा है, ऐसे में यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा से जसपाल सिंह, सतेंद्र सिंह धाकड़, धर्मपाल सिंह, तस्वीर सिंह संधू , राजिद अहमद, सतवंत सिंह संधू बिट्टू, अरविंदर सिंह मौजूद रहे ।
जिले में खाद संकट, अतिवृष्टि से फसल नुकसान के मुआवजे और पराली प्रबंधन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा ज्ञापन
byZee Next 24
-
0