जिला चिकित्‍सालय अशोकनगर में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं रहे दुरूस्‍त-कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षणअस्‍पताल प्रबंधन को दिए आवश्‍यक निर्देश

जिला चिकित्‍सालय अशोकनगर में सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं दुरूस्‍त रहें। जिससे मरीजों को समय पर चिकित्‍सा सुविधा मुहैया हो सके। जिला चिकित्‍सालय में आने वाले मरीज अनावश्‍यक रूप से परेशान न हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह ने शुक्रवार को जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण के दौरान अस्‍पताल प्रबंधन को दिए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि चिकित्‍सालय में जो भी कमियां हो उन्‍हें यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। सुविधा के अभाव के कोई भी मरीज स्‍वास्‍थ्‍य लाभ से वंचित न रहे यह सु‍निश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर जिला चिकित्‍सालय के शिशु वार्ड, पीएनसी वार्ड, महिला एवं पुरुष वार्ड, महिला मेडिसिन वार्ड ,पोषण पुनर्वास केंद्र ,गहन चिकित्सा इकाई सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा एवं व्‍यवस्‍थाओं में होने वाले आवश्‍यक सुधार के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्‍होंने निर्देशित किया अस्‍पताल में साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुदृढ़ रहे। उन्‍होंने निर्देश दिए कि अस्‍पताल में बंद पडे सीसीटीव्‍ही कैमरे को यथाशीघ्र दुरूस्‍त कराया जाए। जिससे अस्‍पताल की गति‍विधियां पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने गहन चिकित्सा वार्ड में आवश्‍यक सुधार हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित दिए। उन्‍होंने अस्‍पताल के विभिन्‍न वार्डो में शीर्णजीर्ण शौचालयों को दुरूस्‍त कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र के बाहर खाली जगह को सही उपयोग में लिया जाए। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। उन्‍होंने अस्‍पताल में अनावश्‍यक सामग्री को हटाये जाने के निर्देश दिए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने