अशोकनगर। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं नशा विरोधी अभियान के तहत थाना देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम फुटेरा में छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध गांजा की खेती करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने मौके से लगभग 6 किलो 100 ग्राम हरा व गीला गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, थाना देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मेन्द्र पुत्र कमरलाल शर्मा (उम्र 47 वर्ष), निवासी ग्राम फुटेरा, अपने घर के अंदर अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उनि. भुवनेश शर्मा के निर्देशन में उनि. अजीम अंसारी सहित पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने ग्राम फुटेरा में दबिश दी, जहां आरोपी के घर के बाथरूम के पास दो हरे व गीले गांजे के पौधे लगे मिले।
पुलिस ने मौके से गांजा जब्त कर आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कँवर, एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस की टीम — उनि. भुवनेश शर्मा, उनि. अजीम अंसारी, प्रआर. शैलेन्द्र रघुवंशी, प्रआर. सूरज हर्षाना, प्रआर. भूपेन्द्र ओझा, प्रआर. नीरज रघुवंशी, और मआर. मेघाराजा बुंदेला शामिल रहे।
अशोकनगर पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने कहा है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।