कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह ने आज शासकीय महाविद्यालय ईसागढ़ में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की समीक्षा की।

 निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने नो मैपिंग मतदाताओं को नोटिस देकर उनकी सुनवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ईसागढ़ के मतदान केंद्रवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की मतदाताओं को नोटिस देकर उनकी सुनवाई समय पर की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता शुद्धिकरण हेतु बीएलओ अपने स्तर से लॉजिकल त्रुटि में सुधार करें। उन्होंने कहा कि जो भी लॉजिकल त्रुटि के कारण शुद्धीकरण हेतु मतदाताओं के नाम मे सुधार किया जाए , मतदाताओं का शुद्धिकरण का कार्य समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने