मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पंचायत सचिव जनकल्याण की योजनाओं और विकास की धुरी है। अब पंचायत सचिवों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष किए जाने के साथ सातवां वेतनमान भी मिलेगा।

 के भेल दशहरा मैदान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पंचायत सचिवों के सेवाकाल की आयु सीमा 62 वर्ष निर्धारित की गई है। उनके लिए 7वें वेतनमान के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

सीएम मोहन यादव ने कहा- पंचायत सचिवों को विशेष भत्ते का भी लाभ दिया जाएगा। सेवाकाल में पंचायत सचिव की मृत्यु होने पर परिवार को दी जाने वाली डेढ़ लाख रुपए की आकस्मिक सहायता राशि अनुकंपा नियुक्ति के बाद वापस नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के वेतनमान और अन्य सेवा शर्तों के लिए कमेटी बनाकर विचार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने