17 जनवरी को अशोकनगर में चंदेरी की पारंपरिक बुनाई, नारी शक्ति और ‘वोकल फॉर लोकल’ का भव्य उत्सव🚩


चंदेरी साड़ियों में महिलाएं प्रस्तुत करेंगी “सिक्स यार्ड्स ऑफ एलिगेंस” साथ में संक्रांति स्नेह मिलन व हल्दी कुमकुम।
मुख्य अतिथि में सीधी विधायक एवं पूर्व सांसद श्रीमती रीती पाठक,विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती चेतना मिश्रा, डॉ. प्रवीण शर्वेंदु तिवारी एवं एंकर डॉ आरती तिवारी जी रहेंगे 🙏
स्थान: श्री कृष्णा फार्म हाउस, बरखेड़ा जागीर
विश्वमांगल्य सभा के तत्वावधान में स्थानीय कला और संस्कृति को समर्पित एक यादगार आयोजन।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने