मंडला मध्यप्रदेश जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी मंडला की कक्षा 7वी की छात्रा सौम्या पटेल का एस डीआई एफ तायकांडो में चयन होने पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है
सौम्या पटेल निवाशी ग्राम ठोढा से यशवंत पटेल एवं श्रीमती एकता पटेल की सुपुत्री है। उनकी इस उपलब्धि में विद्यालय परिवार ओर प्राचार्य महोदय का विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान रहा है।
छात्रा की सफलता पर विद्यालय परिवार एवं परिजनों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और निरंतर प्रगति की कामना की।