मेडिकल संचालक ने दुकान में लगाई फांसी

शिवपुरी-कोलारस कस्बे में शनिवार सुबह एक मेडिकल स्टोर संचालक ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मानीपुरा नए बस स्टैंड के सामने हुई। मृतक की पहचान मोहराई गांव निवासी 25 वर्षीय शैलेन्द्र धाकड़ के रूप में हुई है, जो कोलारस में मेडिकल स्टोर चलाता था। शैलेन्द्र शनिवार सुबह अपने गांव से दुकान पर आया था। बताया जा रहा है कि उसने सुबह करीब 11 बजे दुकान के भीतर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शैलेन्द्र धाकड़ अविवाहित था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने