थाना कोतवाली को मिली सफलता, हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार’’


 पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त चैकी प्रभारियों को गंभीर अपराधों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। 
 इसी क्रम में दिनांक 20.12.2025 को पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं एसडीओपी अशोकनगर श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 
 उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.12.2025 को थाना कोतवाली अंतर्गत फरियादी अनिल अग्रवाल पुत्र कैलाश अग्रवाल, निवासी पुरानी थाने के पीछे, थाना कोतवाली अशोकनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 678/25 अंतर्गत धारा 109(1), 296(वी), 190, 191(1), 191(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चैहान को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश गये थे। दिनांक 16.12.2025 को प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह सिख सहित हरप्रीत सिख एवं कमल सिंह सिख को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
 इसी क्रम में मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी जितेन्द्र पाल इंदौर, उज्जैन तरफ भाग गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल टीम गठित कर टीम को इंदौर, उज्जैन की ओर रवाना किया उक्त टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी जितेन्द्र पुत्र माधौ पाल आयु 32 साल निवासी ग्राम आंबरी थाना देहात हाल वार्ड नं 50/11 नंदा नगर इंदौर को तकनीकी साक्ष्य की मदद से उज्जैन से गिरफ्तार किया गया एवं मुखविर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपी बिजेन्दर उर्फ बल्लू पुत्र चानन सिंह सिख आयु 50 साल निवासी खिरिया महू थाना देहात को पुराना बस स्टेण्ड अशोकनगर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 रवि प्रताप सिंह चैहान, उनि0 जंगबहादुर सिंह तोमर, उनि0 मनीष सिंह गुर्जर, प्रआर0 दिनेश कुशवाह, प्रआर0 नवल किशोर शर्मा, आर0 गौरव रघुवंशी, आर0 महेश बघेल, आर0 अभयराज, आर0 विशाल पारदी, आर0 अवनीश दौरहे, आर0 निशांत छारी, आर0 बृजभान यादव, आर0 अवनीश, आर0 पुष्पेन्द्र यादव, आर0 लोकेन्द्र सिंह, आर0 रविन्द्र भारद्वाज एवं सायबर टीम अशोकनगर से सउनि0 संजय गुप्ता एवं सउनि0 अभिजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने