थाना कोतवाली की सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी, सट्टे के मामले में फरार चल रहा आरोपी नीरज जैन गिरफ्तार’’


 पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में जुआ, सट्टा एवं अन्य अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध कठोर एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है।
 इसी क्रम में दिनांक 24.02.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों 1. गौरव जैन 2. गौरव श्रीवास्तव 3. शुभम नामदेव 4. सौरभ विजौले 5. सौरभ लोधी 6. रवि नामदेव 7. भानु नामदेव 8. चेतन नामदेव 9. हर्ष महाराज एवं 10. चिराग जैन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 93/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा 112, 49 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
 उक्त प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी नीरज जैन पुत्र विमल कुमार जैन, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम प्राणपुर थाना चन्देरी, हाल निवासी सिटी सेंटर गंजबासौदा जिला विदिशा को आज दिनांक 02.12.2025 को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
 उल्लेखनीय है कि प्रकरण के फरार आरोपी नीरज जैन निवासी ग्राम प्राणपुर थाना चन्देरी प्रकरण पंजीवद्ध होने के बाद सिटी सेंटर गंजबासौदा जिला विदिशा में रह रहा था। 
 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह चैहान, प्रआर नवल शर्मा एवं आर अवनीश दोहरे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
 पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा आगामी समय में भी जुआ-सट्टा एवं अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान सतत रूप से जारी रहेगा एवं ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने