इतिहास, हैंडलूम, संस्कृति और रोमांच का संगम बना चंदेरी इको रिट्रीट

स्थान -अशोक नगर 
 अशोकनगर चंदेरी।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन एवं सनसेट डेज़र्ट कैंप के सहयोग से संचालित चंदेरी इको रिट्रीट का तीसरा संस्करण इस वर्ष पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है। देशभर से पहुंचे पर्यटक यहाँ इतिहास, प्रकृति, संस्कृति, लोककला और एडवेंचर गतिविधियों का ऐसा अनूठा संगम देख रहे हैं, जैसा विरले ही कहीं मिलता है।

इको रिट्रीट में इस बार भी एडवेंचर गतिविधियाँ मुख्य आकर्षण बनी हुई हैं। पर्यटक पैरामोटरिंग और हॉट एयर बलून में बैठकर चंदेरी के ऐतिहासिक किले, झीलों और पहाड़ियों का आसमानी नजारा देखकर रोमांचित हो रहे हैं। वहीं एटीवी राइड, ज़िपलाइन और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों ने रोमांच प्रेमियों का मन जीत लिया है। पर्यटकों का कहना है कि "एक ही स्थान पर इतिहास, प्रकृति और एडवेंचर का यह अनोखा संगम अविस्मरणीय अनुभव देता है।"

इको रिट्रीट के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो संदेश के माध्यम से चंदेरी को प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध बताते हुए कहा था कि चंदेरी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चंदेरी का किला, बावड़ियाँ और स्थापत्य कला बुंदेलखंड की वीरता और गौरवपूर्ण इतिहास के प्रतीक हैं।


---

संगीत और लोकधुनों से गूंज उठा ऐतिहासिक नगर

इको रिट्रीट में आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं ने चंदेरी की रातों को रोशन कर दिया। कविश सेठ के इंडी-फ्यूजन और 'नोरी' वाद्य संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगामी दिनों में पद्मश्री कैलूराम बामनिया का मालवी कबीर गायन, राघवेंद्र कुमार की मोहन वीणा–सितार जुगलबंदी, “SANGAT” बैंड का फोक-फ्यूज़न और प्रतिभा पाठक की सूफी लोककथा गायन प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी।


---

ग्लैम्पिंग, हस्तशिल्प और खानपान का अनोखा अनुभव

कटी घाटी के पास स्थापित टेंट सिटी में पर्यटक लक्ज़री ग्लैम्पिंग का आनंद लेते हुए स्थानीय भोजन, हस्तशिल्प और हैंडलूम की खरीदारी कर रहे हैं। चंदेरी की प्रसिद्ध हैंडलूम साड़ी, बुंदेलखंड और बघेलखंड के पारंपरिक व्यंजन, किड्स जोन, इनडोर-आउटडोर गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और खास बनाया है।

पर्यटकों का कहना है कि चंदेरी इको रिट्रीट ने पर्यटन को नए आयाम दिए हैं और यह स्थान अब परिवारों, प्रकृति प्रेमियों और रोमांच यात्रियों के लिए आदर्श गंतव्य बन गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने