प्रोफेसर हरनाम सिंह ने छात्रों को बताया कि ई प्रवेश प्रणाली के बारे में एवं विषय चयन से संबंधित बारीकियाँ को छात्रों से साझा किया ! डॉ. अर्पिता तिवारी ने महाविद्यालय में संचालित संकायों के बारे में बताया तथा छात्रों को महाविद्यालय में भ्रमण करने के लिए भी बोला! श्रीमती रक्षा राय ने प्रवेश व नामांकन से सम्बन्धित जानकारी दी! श्री अजीत चौरसिया ने विज्ञान संकाय में प्रयोगशाला एव तकनीकी शिक्षा की जानकारी दी! महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही के पाण्डेय ने अपने उदबोधन मे छात्रों को कैरियर से सम्बन्धित मार्गदर्शन दिया तथा छात्रों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिये! डॉ. संजीव राजपूत ने कहा कि नवीन शिक्षा प्रणाली में बदलाव के बारे में बताते हुए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय चन्देरी के छात्र छात्रायें एवं स्टाफ उपस्थित रहा
शासकीय माधव महाविद्यालय चंदेरी में कॉलेज चलो अभियान के तत्वाधान में आज दिनांक 19/12/25 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी में जाकर विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान से संबंधित जानकारी प्रदान की!
byZee Next 24
-
0